Amazing Facts In Hindi | Facts In Hindi |

 

Amazing Facts In Hindi

Facts In Hindi

हम इस ब्लॉग में amazing facts in Hindi के बारे में बात करेंगे जैसे  विमान के ऊपर बिजली गिर जाए तो क्या होगा सिंगापुर में चिंगम पर बैन क्यों लगा है और हिंदी भाषा कितने करोड़ लोग बोलते हैं जानेंगे इस ब्लॉक में ऐसे ही अमेजिंग फैक्ट्स लेकिन आपसे एक विनती है कि यह ब्लॉग पूरा पड़े ताकि आपको अच्छे से नॉलेज मिल सके ।

Amazing Facts In Hindi


Amazing Facts In Hindi


30) दुनिया की सबसे पुरानी भाषा हमारी संस्कृत को माना जाता है उसके बाद तमिल भाषा का भी नंबर आता है जो हमारे भारत में तमिलनाडु के लोग बोलते हैं तमिल भाषा को तकरीबन दुनिया के सात से आठ करोड लोग बोलते हैं तमिल भाषा भारत के अलावा मॉरीशस सिंगापुर में भी बोली जाती है वहीं अगर संस्कृत की बात की जाए तो इसे पांच से 7 करोड़ के आसपास लोग ही जानते हैं ।

29 ) दोस्तों आप सभी ने तो एग्जाम तो दिए ही होगी लेकिन क्या आपको पता है कि एग्जाम की शुरुआत किस देश ने की थी वह देश कोई और नहीं बल्कि हमारा पड़ोसी देश चीन है जिसने एग्जाम की शुरुआत सबसे पहले की थी सचमुच यह तो मुझे यकीन नहीं होता ।

28) अगर आप गूगल पर "do a barrel roll" search करते हो तो वह page 360 डिग्री घूमता है भाई गूगल में यह भी होता है मुझे नहीं पता था और आप इसे ट्राई कर सकते हो ।

27) दुनिया में सबसे ज्यादा मोबाइल का उत्पादन करने वाला देश चीन है जो 1 साल में 10 करोड़ से भी ज्यादा मोबाइल बनाता है और आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि चीन दुनिया में सबसे ज्यादा मोबाइल्स एक्सपोर्ट भी करता है ।

26) दुनिया में सबसे ज्यादा बूढ़े लोगों की संख्या जापान में है इसलिए जापान को बुड्ढे लोगों का देश भी कहते हैं ।

25) दुनिया का सबसे ज्यादा सोना अफ्रीका खंड पर मिलता है लेकिन हैरानी की बाद यह है की सबसे ज्यादा गरीब देश भी अफ्रीका खंड के ही है।

24) आज 21वीं सदी में इंसान मंगल ग्रह तक पहुंच गए हैं लेकिन हम हमारे समंदर के बारे में पांच प्रतिशत से भी कम जानते हैं ।

23) दुनिया में सबसे ज्यादा एडवांस देश आज के समय जापान है जहां की बहुत सी ऐसी चीज है आपको जानने को मिलेंगी जो हम फ्यूचर में इस्तेमाल करने वाले हैं ।

22) जापान का यह फैक्ट सुनकर आपको बहुत अच्छा लगेगा क्योंकि जापान में 10 साल की उम्र तक किसी भी बच्चों को परीक्षा नहीं देनी पड़ती इस समय वह अपना बचपन अच्छे तरीके से खेल खुद कर जी सकते हैं भाई इंडिया में भी ऐसा रूल चाहिए कमेंट में बताना जरूर।

21) भाई लोग Banana में इतनी ऊर्जा होती है कि अगर आप दो केले खाओगे तो वह आपको 90 मिनट तक व्यायाम करने की क्षमता देते हैं बस केले को खाते रहो ।

facts in hindi

20) दोस्तों अपने साउथ कोरिया के लोगों को देखा है क्या अगर देखा होगा तो आपने यह नोटिस जरूर किया होगा कि उनके चेहरे पर दाढ़ी नहीं होती ऐसा क्यों क्योंकि वहां दाढ़ी वाले लोगों को जॉब्स नहीं दी जाती क्योंकि वहां के लोग मानते हैं की दाढ़ी वाले लोग पॉजिटिव नहीं दिखते अजीब बात है भाई साहब ।

19) हिंदी भाषा को दुनिया में 50 करोड़ से भी ज्यादा लोग बोलते हैं वही इस भाषा को 35 करोड़ से भी ज्यादा लोग समझते हैं।

18) दोस्तों अगर आप लोगों को भी गर्म पानी से नहाने का बड़ा शौक है तो यह आपके लिए खतरे की घंटी भी हो सकती हैं क्योंकि बहुत से विशेषज्ञ कहते हैं गर्म पानी से नहाने से हमारी त्वचा लाल पड़ती है वही हमारे बाल झड़ने भी लगते हैं और सुबह गर्म पानी से नहाने की वजह से हमको दिन भर आलस भी बहुत आता है ।

17) दोस्तों हर एक नौकरी करने वालों को हफ्ते में कम से कम एक दिन छुट्टी चाहिए होती है ताकि वह अपनी थकान दूर कर सके इसीलिए साल 1843 को रविवार की छुट्टी की शुरुआत की गई थी ।

16) दोस्तों क्या आपको पता है कि सिंगापुर में चिंगम पर बैन लगा हुआ है लेकिन इसके पीछे की वजह आपको पता है क्या बता दो कि चिंगम अगर हमारे पेट में जाता है तो उसको पचने में 7 साल का समय लगता है इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि चिंगम कितना घातक होता है हमारे शरीर के लिए ।

15) दोस्तों हर इंसान के लिए उनकी आंखें कितनी इंपॉर्टेंट होती हैं यह आपको पता ही होगा क्योंकि अगर हमारी आंखें नहीं होती तो हम यह दुनिया नहीं देख पाते लेकिन यह दुनिया दिखाने वाली आंखों का वजन मात्र 7.5 ग्राम होता है ।

14) यूट्यूब जो दुनिया में वीडियो देखने के लिए इस्तेमाल होता है लेकिन यूट्यूब को आप ईरान, सीरिया, तुर्कमेनिस्तान, नॉर्थ कोरिया और चीन में नहीं देख सकते ।

13) दोस्तों अगर आपके पास फटा हुआ या फिर गंदा नोट है तो आप उसे किसी भी बैंक में जाकर बदल सकते हैं ऐसा आरबीआई के गाइडलाइंस कहती हैं।

12) दोस्तों अपने डायनासोर के बारे में अलग-अलग कहानी सुनी होगी लेकिन हमारे वैज्ञानिक आज तक यह पता नहीं लगा पाए हैं कि डायनासोर का रंग कैसा था ।

11) भारत का सबसे लंबा नेशनल हाईवे (NH 44) है।

10) दुनिया में करीबन 100 तरह के केले होते हैं लेकिन हम एक ही तरीके के केले खाते हैं ।

9) दोस्तों शायद आपको पता नहीं होगा लेकिन केले का बीज उसके फल में नहीं बल्कि उसके पेड़ में पाया जाता है।

8) दुनिया की सबसे लोकप्रिय मोबाइल कंपनी एप्पल ने आज तक अपने मोबाइल्स को किसी भी फिल्म के विलन को इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं दी है।

7) टिटोनी दुनिया का एक ऐसा पक्षी है जो हमारे हाथ लगाने से ही मर जाता है वैसे तो आज इंटरनेट की वजह से बहुत सारे पक्षी हमारी दुनिया से विलुप्त हो रहे हैं इसके बारे में आपकी राय मुझे कमेंट में जरूर बताना ।

6) कोयल कभी भी जमीन पर नहीं उतरती वह पेड़ पर ही रहती है।

5) नॉर्वे दुनिया का एक ऐसा देश है जहां सिर्फ 40 मिनट की रात होती है क्योंकि यह देश नॉर्थ पोल के पास आता है।

4) पूर्वी एशिया में स्थित जापान दुनिया के सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था वाले देशों में शामिल है लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि जापान के पास कोई भी मिलिट्री नहीं है इसकी रक्षा खुद अमेरिका करता है ।

3) दुनिया में सबसे ज्यादा मोटापा ग्रस्त लोग अमेरिका में ही पाए जाते हैं क्योंकि यहां सैंडविच और बर्गर काफी ज्यादा मात्रा में लोग खाते है

2) अमेरिका का नाम अब अमेरिका नहीं है बल्कि की (United States of America) यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका है more facts click here

1) Airplane के ऊपर अगर बिजली गिर जाए तो क्या होगा कुछ भी नहीं क्योंकि विमान को इस तरीके से बनाए गए हैं अगर इस पर बिजली गिरती भी है तो अंदर के किसी भी पैसेंजर को कुछ भी नहीं होगा और विमान को भी नहीं

भारत की आर्थिक राजधानी कौन सा शहर है ?

मुंबई

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Israel Amazing And Interesting Facts Information In Hindi | इज़राइल के बारे में कुछ अनसुने तथ्य जो आप शायद नहीं जानते ।

Moldova Facts In Hindi | मोल्डोवा से जुड़े कुछ रोचक तथ्य जो आप नहीं जानते।