Israel Amazing And Interesting Facts Information In Hindi | इज़राइल के बारे में कुछ अनसुने तथ्य जो आप शायद नहीं जानते ।

 Israel Amazing And Interesting Facts Information In Hindi

Israel Amazing And Interesting Facts Information In Hindi
Israel facts

Israel वह देश है जो सन 14 May 1948 को दुनिया के नक्शे पर आया था। इज़राइल दुनिया का एक ऐसा देश है जिसके चारों ओर दुश्मन देश खड़े हैं। और यहां साइकिल चलाने वाले को भी लाइसेंस लेना पड़ता है जानेंगे ऐसे ही Israel के बारे में Amazing and Interesting Facts । लेकिन आपसे विनती है कि आप इस ब्लॉक को अंत तक जरूर पड़े ताकि आपको सारी Information Israel Facts In Hindi के बारे में मिल सके।

Interesting Facts About Israel In Hindi

Interesting Facts About Israel In Hindi
Israel facts in hindi


  • इजराइल दुनिया के उन देशों में शामिल है। जिसके पास nuclear weapons मौजूद है। इसकी जरूरत इज़राइल को इसलिए पड़ी क्योंकि इज़राइल सारे मुस्लिम देशों का दुश्मन है। हालांकि अभी यूएई और मिस्त्र (Egypt) ने इसराइल से दोस्ती भी की है।
  • इज़राइल क्षेत्रफल के लिहाज़ से काफी छोटा देश है। जो हमारे मणिपुर राज्य से भी छोटा है । इजराइल का क्षेत्रफल 22,072 km2 है।
  • इज़राइल की कुल जनसंख्या 92 लाख 20 हजार के आसपास है। उनमें से 94% लोग शहरों में रहते हैं। वही मात्र 6% लोग ही गांव में रहते हैं।
  • इजराइल में 73.6% यहूदी 21.1% मुस्लिम 5.3% अन्य अल्पसंख्यक समूह के लोग रहते है।
  • इजराइल देश में एक काफी अजीब कानून है अगर आपके पास साइकिल है तो आपको भी लाइसेंस लेना पड़ता है।
  • इजराइल का ऑफिशियल नाम है state of Israel जो एक लोकतांत्रिक देश हैं


Israel Facts And Information

Israel Facts And Information
Israel Facts And Information



  • इजराइल दुनिया का एकमात्र यहूदियों का देश है।
  • इजराइल मैं यहूदियों के लिए एक काफी अच्छा कानून है। जिसके तहत अगर दुनिया में कोई भी यहूदी जन्म लेता है तो उसको इजराइल की नागरिकता मिल जाती हैं।
  • इजराइल की ऑफिशियल लैंग्वेज हिब्रू है। जिसे पुनर्जन्म भी मिला है। क्योंकि हिब्रू भाषा का अंत मध्यकालीन काल में हुआ था। लेकिन इजराइल के जन्म के बाद बहुत से यहूदी लोगों ने हिब्रू भाषा को पुनर्जीवित किया है

Jerusalem Israel facts


Jerusalem Israel facts
Jerusalem Israel facts


  • Jerusalem का अर्थ होता है शांति का शहर।
  • Jerusalem इजरायल की राजधानी है।
  • Jerusalem Jesus का जन्म स्थान भी है। क्योंकि इसी शहर में Jesus का जन्म हुआ था।
  • Jerusalem एक ऐसा शहर है जिसे ईसाई,मुस्लिम और यहूदी पवित्र स्थान भी मानते हैं।
  • Jerusalem की आबादी 970000 हैं।
  • Jerusalem शहर एक रेगिस्तान के ऊपर बसा है। लेकिन हैरानी की बात यह है कि यहां सर्दियों में बर्फ भी पड़ती है।

Israel facts and history


Israel facts and history
Israel facts and history



  • Israel में 73.6% यहूदी रहते हैं। लेकिन 1948 से पहले यहूदियों का कोई भी देश नहीं था। इसलिए यहूदी पहले यूरोप के अलग-अलग हिस्सों में रहते थे।
  • दूसरे विश्व युद्ध के दौरान हिटलर ने सारे युद्ध लोगों को मारने के आदेश दिए थे और तब लाखों योद्धा लोगों की जान गई थी। यहां तक की छोटे-छोटे बच्चों की भी।
  • और जो यहूदी बच्चे थे उन्होंने अपने पवित्र स्थान Jerusalem शहर में बसेरा लिया तब यह शहर अंग्रेजों के कब्जे में था। जिसे आज फिलिस्तीन कहते हैं
  • लेकिन सन 1948 में अंग्रेजों ने जब फिलीस्तीन को छोड़ने का निर्णय लिया तब यहां इजरायल देश की भी काफी जोरों जोरों से मांग हुई थी।
  • लेकिन इसराइल के देश को सभी मुस्लिम देशों ने विरोध किया।
  • बाद में यह मामला उन के अंदर गया और उन ने इजराइल देश को उनका अलग हिस्सा फिलिस्तीन से दे दिया। इस निर्णय से सारे मुस्लिम देश नाराज हुए थे।

Israel Amazing Facts In Hindi


  • Israel में हर एक इंसान को आर्मी की ट्रेनिंग लेनी जरूरी होती है चाहे वह महिला हो या फिर पुरुष क्योंकि यह देश काफी छोटा है और इनकी जनसंख्या भी काफी छोटी है साथी दुश्मन काफी सारे देश है और इस देश पर कभी भी हमला हो सकता है इसलिए इसराइल ने अपने कानून में यह लिखा है कि हर एक इजरायली नागरिक को मिलिट्री की 2 साल तक ट्रेनिंग लेनी जरूरी कर दी है ।
  • कृषि क्षेत्र में इसराइल दुनिया में काफी ज्यादा आगे हैं।
  • इजराइल में कृषि के क्षेत्र में टेक्नोलॉजी का काफी ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है जिससे यहां से किसानों को तीन गुना ज्यादा मुनाफा होता है
  • Israel एक छोटा देश होने के बावजूद भी इसकी गिनती दुनिया के सबसे ताकतवर देश में की जाती हैं।
  • इजराइल देश के बारे में एक काफी अजीब बात है कि इस देश के पास कोई भी लिखित संविधान नहीं है
  • इजराइल देश में काफी सारे टेक्नोलॉजी के अविष्कार हुए हैं जैसे की पहले एंटीवायरस सॉफ्टवेयर, सेल फोन, वॉइस मेल , विंडोज एनटी ऑपरेटिंग सिस्टम, अदि।
  • इजरायल अपने 90% गंदे पानी को साफ करता है और उसका इस्तेमाल खेती के लिए करता है।
  • इसराइल के बारे में यह फैक्ट्स आपने नहीं सुना होगा लेकिन इजरायली गाय दुनिया के किसी भी गाय के मुकाबले सबसे ज्यादा दूध देती है।

  1. Facts In Hindi Read click here
  2. Amazing facts in Hindi Read click here

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Amazing Facts In Hindi | Facts In Hindi |

Moldova Facts In Hindi | मोल्डोवा से जुड़े कुछ रोचक तथ्य जो आप नहीं जानते।