Bhutan Interesting Facts And Information In Hindi - भूटान के रोचक तथ्य और जानकारी।

 भूटान भारत के पड़ोस में बेटा एक छोटा सा देश है। साथ ही भूटान जो कि एशिया का बहुत ही छोटा देश है। जो तीनों तरफ से भारत से गिरा है तो वही एक तरफ से तिब्बत से। वैसे ही तिब्बत आज के समय चीन का हिस्सा है। भूटान पूरी दुनिया में अपने अजीबोगरीब कानून, रीति रिवाज और भौगोलिक स्थिति के कारण पहचाना जाता है। Bhutan के कुछ ऐसे कानून है जो सुनकर आप भी हैरान रह जाओगे। तो चलिए जानते हैं। Bhutan के बारे में कुछ Interesting facts और Information.

Bhutan Interesting Facts And Information In Hindi


Bhutan Interesting Facts And Information In Hindi

भूटान में ज्यादातर आपको पहाड़ी क्षेत्र देखने को मिलेंगे और थोड़ी जमीन समतल भूमि है। भूटान देश की संस्कृति धार्मिक पूर्व से तिब्बत से जुड़ी हुई है लेकिन भौतिक और राजनीतिक परिस्थितियों के मद्देनजर देखते हुए यह देश भारत के करीब है । भूटान आज तक के इतिहास में कभी भी किसी देश का गुलाम नहीं रहा। और भूटान की सबसे खास बात यह है कि इस देश को दुनिया के सबसे गरीब देशों में गिना जाता है। लेकिन इस देश में एक हैरान करने वाली बात यह है इस देश में कोई भी बेघर इंसान नहीं है और इस देश में आपको कोई भी भिखारी देखने को नहीं मिलेगा।


Bhutan Facts And Figures

1) इस देश का क्षेत्रफल 47000 स्क्वायर किलोमीटर है और क्षेत्रफल के लिहाज से यह दुनिया का 131 वां देश है

2) इस देश की जनसंख्या 672000 से भी ज्यादा है और यह देश जनसंख्या के मामले में दुनिया का 117 वां सबसे बड़ा देश है

3) यह देश इंग्लैंड की तरह गणतंत्र पारंपारिक राजतंत्र है जो कि यहां के राष्ट्रपति नहीं होते हैं बल्कि राजा होते हैं लेकिन प्रधानमंत्री भी होते हैं

4) यहां की राज्य भाषा जोड़खा है दोस्तों मैं आपको बता दूं कि यह भाषा समझने में थोड़ी अलग लगती है ।

5) इस देश की जीडीपी 4.39 billion-dollar है जो इसे दुनिया का 160 वां नंबर देती है जीडीपी के मामले में

6) भूटान के नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड है जो कि उन्होंने 2015 में सिर्फ 1 घंटे में 50000 पेड़ लगाए थे।


Bhutan Interesting Facts And Information In Hindi



Bhutan Interesting Facts 


7)भूटान हिमालय से गिरा हुआ देश है इसलिए यहां पर पहाड़ियों की संख्या बहुत ही ज्यादा है यहां पर पर्यटन ओं का मन लुभाने के लिए ऊंची ऊंची पहाड़ियों की इलाके ज्यादातर मौजूद है।

8) इस देश का राष्ट्रीय पशु डाकिन है जो एक बकरी जैसा दिखता है यह बहुत खतरनाक होता है।

9) इस देश के जीडीपी का मुख्य स्त्रोत खेती और टूरिज्म है।

10) इस देश में ज्यादातर लोग खेती करते हैं लेकिन इस देश में खेती करने लायक जमीन सिर्फ 16% ही है।

11) आगर धर्म की बात आती है तो भूटान में सबसे ज्यादा बौद्ध धर्म का पालन किया जाता है।

12) भूटान के पास किसी भी तरह की नौसेना और वायुसेना नहीं है। यह देश पूरी तरह से भारत पर निर्भर है जो कि हमारे लिए गर्व की बात है।

Bhutan Country Information 


13) भूटान दुनिया में एक मात्र ऐसा देश हैं जहां गुटखा तंबाकू पूरी तरीके से प्रतिबंध हैं। यानी इस देश में आपको कहां पर भी तंबाकू और गुटखा देखने को नहीं मिलेंगा हां अगर आप टूरिस्ट हैं तो आप सिगरेट ले सकते हैं। लेकिन उसे आप पब्लिक प्लेस में नहीं जला सकते। 

14) अगर आप एक भारतीय हैं तो आपके घूमने के लिए भूटान एक बेस्ट टूरिस्टप्लेस बन सकता है। क्योंकि भूटान में कोई भी भारतीय नागरिक‌ 7 दिन तक बिना वीजा के घूम सकते हैं। 

Bhutan Facts In Hindi 


15) भूटान का सबसे ऊंचा पर्वत गंगखार पुएनसुम है। जो दुनिया का 40 पर सबसे ऊंचा पर्वत है। जिसकी ऊंचाई 7570 मीटर है। इस पर्वत की सबसे खास बात यह है कि इस पर्वत पर आज तक कोई भी इंसान नहीं चढ़ाई कर पाया। 

16) 1974 के पहले पूरी दुनिया के लिए भूटान ने अपने दरवाजे बंद कर दिए थे। लेकिन 1974 के बाद भूटानने अपने दरवाजे पूरी दुनिया के लिए खुले कर दिए। इसीलिए भूटान में 1974 के बाद ही टूरिस्ट घूमने के लिए आते हैं। 

17) भूटान में ज्यादातर लोग खेती बाड़ी करते हैं। लेकिन भूटान में खेती करने लायक 16% ही जमीन है।
18) भूटान को दुनिया में सबसे ख़ुशहाल रहने वाले देशों में गिना जाता है।

19) भूटान में एक बहुत ही अजब गरीब परंपरा चलती है। जहां शादी के बाद लड़के लड़कियों के घर जाकर रहते हैं।

दोस्तों कैसे लगे आपको भूटान के बारे में तथ्य मुझे कमेंट में बताना।

Related post :


England Facts And Information 


11 Unique Amazing Facts


Germany Facts In Hindi 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Amazing Facts In Hindi | Facts In Hindi |

Israel Amazing And Interesting Facts Information In Hindi | इज़राइल के बारे में कुछ अनसुने तथ्य जो आप शायद नहीं जानते ।

Moldova Facts In Hindi | मोल्डोवा से जुड़े कुछ रोचक तथ्य जो आप नहीं जानते।