Norway Facts In Hindi - नॉर्वे से जुड़े कुछ तथ्य।
आज हम एक ऐसे देश के बारे में जानेंगे जिस देश में कुत्ते को बांधना गैर कानूनी है इस देश में कोई भी नागरिक अपनी कमाई नहीं छुपा सकता और तो और इस देश में रात नहीं होती जी हां दोस्तों आज हम यूरोप का एक खूबसूरत देश नॉर्वे के बारे में जानेंगे। तो चलिए जानते हैं Norway के बारे में कुछ facts. Norway Facts In Hindi 1) नॉर्वे एक खूबसूरत और पूरी तरीके से प्राकृतिक सौंदर्य से भरा हुआ देश है यूरोप का छोटा देश होने के बावजूद भी इसकी गिनती दुनिया के सबसे अमीर देश में की जाती है। 2) ग्लोबल प्ले इंडेक्स के रिपोर्ट के मुताबिक नॉर्वे यूरोप का सबसे शांतिपूर्ण देश है। 3) Beerenberg ज्वालामुखी जोकि Jan Mayen Island स्थित है यह ज्वालामुखी नॉर्वे का एकमात्र सक्रिय ज्वालामुखी है। 4) नॉर्वे में कोई भी व्यक्ति अगर किसी को मर्डर करता है तो उसके लिए 21 साल की जेल की सजा होती है। और इस देश में सबसे बड़ी सजा भी 21 साल की होती है। लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि नॉर्वे में कैदियों के लिए फाइव स्टार सुविधा वाली जेल है जिसमें कैदी इंटरनेट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। और यहां की सरकार कभी कहना ही की ऐसी सुविधा दे...