Singapore Facts in Hindi - सिंगापुर देश के तथ्य।

सिंगापुर भारत से 2000 किलोमीटर दूर दक्षिण एशिया में तथा इंडोनेशिया के बीच में स्थित है सिंगापुर एक शहर होने के नाते एक देश भी है सिंगापुर यानी सिंहों का पुर यानी इसे सिंहों का शहर कहां जाता है यह देश आकार के लिहाज से हमारे मुंबई से भी थोड़ा छोटा है। तो चलिए जानते हैं सिंगापुर के बारे में कुछ मजेदार तथ्य। 

Singapore Facts in Hindi


Singapore Facts in Hindi


  • सिंगापुर 63 छोटे-छोटे आइसलैंड से मिलकर बना हुआ एक देश है।
  • यहां की राजधानी सिंगापुर है। यहां का सबसे बड़ा शहर भी यही है क्योंकि सिंगापुर एक शहर होने के साथ-साथ एक देश भी है।
  • इस देश में सबसे ज्यादा अंग्रेजी, मलय, चीनी और तमिल बोली जाती है।
  • यह देश पहले मलेशिया का एक हिस्सा था मलेशिया को 31 अगस्त 1963 को यूनाइटेड किंगडम से स्वतंत्रता मिली थी लेकिन 9 अगस्त 1965 को सिंगापुर खुद एक देश बन गया।
  • इस देश का क्षेत्रफल 710 स्क्वायर किलोमीटर है।
  • यहां की जनसंख्या करीब 55 लाख के आसपास है।
  • यहां की मुद्रा सिंगापुर डॉलर है।
  • दुनिया में सबसे तेज सिंगापुर के लोग चलते हैं।
  • इस देश में हर साल करोड़ों लोग घूमने के लिए जाते हैं जबकि इसकी खुद की जनसंख्या करीब 55 लाख है।
  • सिंगापुर में हर छठा आदमी मिलीनेयर है सिंगापुर दुनिया का सबसे महंगा देश है।
  • इस देश को the lion city , garden City and the fine city भी कहा जाता है।
  • सिंगापुर दुनिया का अकेला ऐसा देश है जिसे खुद की इच्छा के खिलाफ आजादी मिली थी।
  • सिंगापुर कंबोडिया से अरबों क्यूबिक फीट रेत खरीद चुका है क्योंकि सिंगापुर को धरती की जरूरत थी और कंबोडिया को पैसे की जरूरत।
  • सिंगापुर का टाइम जोन असल में 30 मिनट पीछे चलता है यह टाइम जोन 6 बार चेंज किया जा चुका है और वह भी गलत है।
  • सिंगापुर ने आज अपना विस्तार किया है सिंगापुर जितनी एरिया के साथ आजाद हुआ था आज यह उस से 25% बड़ा हो चुका है।
  • सिंगापुर में पोर्नोग्राफी बैन है।
  • सिंगापुर में पोस्टर दीवार पर लटकाने और सड़क पर कूड़ा कचरा फेंकने से लेकर नंगे होकर प्रदर्शन करना बैन है।
  • सिंगापुर में चिंगम चवाना भी बैन है।
  • सिंगापुर में पानी मलेशिया से दूध फल और सब्जियां न्यूजीलैंड से और दाल चावल अन्य उपकरण थाईलैंड और इंडोनेशिया से आयात होते हैं।
  • एक लाइन में खड़े होकर सबसे ज्यादा लोगों द्वारा डांस करने का रिकॉर्ड सिंगापुर के नाम है 2002 में एक साथ एक लाइन में 11967 लोगों ने डांस किया था यह एक विश्व रिकॉर्ड है।
  • सिंगापुर में खुले में पेशाब करने की सख्त मनाई है कुछ लोग इससे बचने के लिए लिफ्टों में पेशाब करने लग गए थे लेकिन लिफ्टों में ऑटोमेटिक डिटेक्शन सिस्टम लगाया गया जिससे पेशाब करने वाले को पकड़ने के लिए पुलिस के आने तक दरवाजा खुद बंद हो जाते हैं।
  • सिंगापुर में रहने वाला इंसान ब्रिटिश इलेक्शन में वोट डाल सकता है ऐसा कानून में लिखा है।
  • सिंगापुर में टॉयलेट फ्लश न करने पर आपको जुर्माना लग सकता है।
Related posts 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Amazing Facts In Hindi | Facts In Hindi |

Israel Amazing And Interesting Facts Information In Hindi | इज़राइल के बारे में कुछ अनसुने तथ्य जो आप शायद नहीं जानते ।

Moldova Facts In Hindi | मोल्डोवा से जुड़े कुछ रोचक तथ्य जो आप नहीं जानते।