Afghanistan Facts in Hindi | अफगानिस्तान देश से जुड़े कुछ तथ्य।

अफगानिस्तान इस्लामी गणराज्य है। अफगानिस्तान दक्षिण मध्य एशिया में स्थित है जो चारों और से जमीन से घिरा हुआ है। अफगानिस्तान की गिनती सबसे गरीब देशों में होती है। इसके पूर्व में पाकिस्तान, उत्तर पूर्व में भारत तथा चीन ,उत्तर में ताजिकिस्तान, कजाकिस्तान तथा तुर्कमेनिस्तान तथा पश्चिम में ईरान है। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल है और काबुल शहर इस देश का सबसे बड़ा शहर है।

Afghanistan Facts in Hindi




Afghanistan Facts in Hindi



  • इस देश का क्षेत्रफल 647500 स्क्वायर किलोमीटर है और इस लिहाज से यह दुनिया का 41 नंबर का देश है।
  • इस देश की जनसंख्या साडे तीन करोड़ से भी ज्यादा है और जनसंख्या के मामले में यह देश 37 नंबर पर आता है।
  • इस देश की जीडीपी 21.340 बिलीयन डॉलर है जो कि इससे जीडीपी के मामले में दुनिया में 96 नंबर पर रखता है।
  • अफगानिस्तान में 80% सुन्नी मुसलमान 19% शिया मुसलमान और 1% अन्य धर्म के लोग रहते हैं।
  • इस देश की आधिकारिक भाषा पर्शियन और पश्तू है।
  • अगर ऑयल पेंटिंग की बात करें तो पहली ऑयल पेंटिंग 650 बी सी में बामियान गुफा ओम के पास ही बनाई गई थी।


Interesting facts about Afghanistan


  • दुनिया की सबसे बड़ी गौतम बुद्ध की मूर्ति का निर्माण अफगानिस्तान मैं किया गया था लेकिन 2001 में तालिबान ने इस मूर्ति को नष्ट कर दिया गया।
  • इस देश की सबसे बड़ी नदी हेलमंड है।
  • इस देश की सबसे ऊंची पहाड़ नोशाक इसकी लंबाई करीब 7492 मीटर है।
  • अफगानिस्तान का साक्षरता दर 28% है।
  • अफगानिस्तान का राष्ट्रीय अवकाश 19 अगस्त को होता है।
  • पिछले दशक में अफगानिस्तान किसी भी दूसरे देश की तुलना में सर्वाधिक खबरों में था।
  • इस देश का राष्ट्रीय खेल बुजकशी है। जिसमें 2 टीमों के खिलाड़ी घोड़े की सवारी करते हुए एक बकरे को पकड़ने की कोशिश करते हैं यही खेल अफगानिस्तान में कई शताब्दी से खेला जा रहा है और यह एक कठिन खेल भी है।
  • इस देश में ज्यादातर खेती बाड़ी की जाती है । अफगानिस्तान प्राकृतिक गैस और तेल के समृद्ध है।
  • इस देश की मुद्रा को अफगानी कहते हैं और इस देश के लोगों को अफगान नाम से जाना जाता है।


Related posts


China Facts In Hindi 


Bangladesh Facts In Hindi


Bhutan Interesting Facts And Information In Hindi


England Facts And Information


Japan facts in Hindi


Vatican City facts in Hindi




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Amazing Facts In Hindi | Facts In Hindi |

Israel Amazing And Interesting Facts Information In Hindi | इज़राइल के बारे में कुछ अनसुने तथ्य जो आप शायद नहीं जानते ।

Moldova Facts In Hindi | मोल्डोवा से जुड़े कुछ रोचक तथ्य जो आप नहीं जानते।