Canada Facts in Hindi | कनाडा देश से जुड़े कुछ तथ्य।
कनाडा जोकि उत्तर अमेरिका में स्थित एक देश है इस देश में 10 प्रांत और 3 केंद्र शासित प्रदेश है यह महाद्वीप के उत्तरी भाग में स्थित है । जो अटलांटिक से प्रशांत महासागर तक और उत्तर में आर्केटिक महासागर तक फैला हुआ है यह देश क्षेत्रफल के लिहाज से दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश है इसकी अंतर्राष्ट्रीय सीमा अमेरिका से साझा करती है जो कि विश्व की सबसे बड़ी अंतर्राष्ट्रीय सीमा है कैनेडा एक विकसित देश है । अगर आप इसकी प्रति व्यक्ति आय की बात करें तो यह विश्व स्तर पर दसवें स्थान में आता है और मानव विकास सूचकांक पर इसकी रैंकिंग नौवें नंबर पर है इस देश की राजधानी ऑटोवा हे । और इस देश का सबसे बड़ा शहर टोरंटो है । Canada Facts in Hindi इस देश का कुल क्षेत्रफल 99.8 लाख वर्ग किलोमीटर है। इस देश की जनसंख्या साड़े ३ करोड़ से भी ज्यादा है। यहां की मुद्रा का नाम कैनेडियन डॉलर है। इस देश में सबसे ज्यादा अंग्रेजी भाषा बोली जाती है। यह देश विश्व का सबसे ज्यादा शिक्षित है यहां की करीब 80% से ज्यादा आबादी के पास कॉलेज की डिग्री है। दुनिया में जितनी भी जिले हैं उनसे कहीं ज्यादा कनाडा में स्थित है। जॉन क...